(24 अक्तुबर 2015) आज सुबह से ही मालदह के चाँचल थाना के अन्तर्गत कलिग्राम मे मुहर्रम के जुलूस को लेकर सांप्रदायिक उत्तेजना चरम पर है | खबरो के अनुसार खतरनाक हथियारो को हाथो मे लिये संपूर्ण हिंदू बाहूल इस ग्राम के बीचो बीच बने रास्ते से मुहर्रम का जुलूस जाते समय हठात कुछ दूर पर ग्रामवासियो के दैनिक इस्तेमाल के लिये गडे एक मात्र ट्यूबवेल को जुलूस कर्मियो ने मारकर तोड़ दिया |उस इलाके मे जल के एकमात्र साधन की ये दशा देखकर स्थानीय हिंदुओ के अंदर भारी रोश और गुस्सा उत्पन्न हुआ और उनके प्रतिवाद के साथ ही दोनो पक्षो मे वाद- विवाद शुरू हुआ और अंत तक ये मामला हाथापाई तक आते-आते पुलिस ने हस्तक्षेप करके मामले को नियंत्रण मे ले लिया |किंतु अचानक पुलिस को लक्ष्य बनाकर मुस्लिम दुस्कृतियो के तरफ से ईट पत्तथर की बारिश शुरू कर दी गयी | हमले मे एक पुलिस ऑफिसर( ए एस आइ) गंभीर रुप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ते है | अंत मे हिंदुओ ने बाध्य होकर कलिग्राम हाई स्कुल के पास वाले रास्ते को अवरोध करना शुरू किया | फलस्वरुप जुलूस बंद हो जाता है |
स्थानिय लोगो की ये आसंका को देखते हुए की आत्मघाती हथियारो से लैस मुसलमानो की जुलूस वापसी के समय उस हिंदू ग्राम पर प्राणघाती हमला कर सकते है |इसिलिये पहले से ही भारी मात्रा मे पुलिस बल और रैफ को इलाके मे उतार कर माहौल को सम्भालने की चेसटा की गयी|
अंत तक मिले तथ्यो के अनुसार फिर से पुलिस जुलूस को अनुमती नही देना चाहती है| लेकिन हिंदुओ द्वारा रास्ते का अवरोध अब भी जारी है साथ ही साथ अब तक किसी की गिरफ्तारी भी नही हो पायी है |
उल्लेखनिय है की, उत्तर दिनाजपुर एवं मुर्शिदावाद की तरह ही इन जिलो मे भी हिंदू संख्यालघू हो चुके है | पिछले वर्ष ठिक इसी तरह एक समय मुहर्रम के कुछ दिन पहले सदस्य संग्रह अभियान मे निकले,इसी कलिग्राम मे ही ” हिंदू सम्हति” के माननीय सभापती श्री तपन कुमार घोष एवं वर्तमान मे ” नमो मंच ” के संस्थापक प्राणपुरुष श्री असिताभ भौमिक माहासय को मालदा पुलिस ने गिरफतार किया था