आज 14 Nov. सुबह से ही मुसलमान भारी संख्या मे इकठ्ठा हो रहे है,उन्होने चन्द्रेश्वर रोड ,शंक्सर पुकुर,चन्द्रेश्वर, कालितला,चन्द्रेश्वर बाजार ,सोन्दलिया,बकसर,क्लेरैट और घटकपुकुर के सोनरपुर रोड को भी जाम कर रखा है| यह घटना उत्तर 24 परगना के घटकपुकुर के भान्गोर थाना के अन्तर्गत हुई है| यह कल रात के एक छोटे से घटना के प्रतिक्रिया स्वरुप हो रहा है जिसमे कल कुछ स्थानिय हिंदू माँ कालि की मूर्ति को विसर्जन करने जा रहे ही थे की रास्ते मे जा रहे एक मौलवी की गाडी से एक हल्की सी टक्कर हो जाती है | बस इतने मे ही कुछ मुसलमान गुंडे आये और सभी श्रधालुओ और यहा तक की रास्ते से जा रहे साधारण हिंदुओ को भी बहुत ही बेरहमी से पीटा | जान और महिलाओ के इज्जत के डर से चन्द्रेश्वरपुर से हिंदू का पलायन शुरू भी हो चुका है | मुसलमानो को इकठ्ठा होने का आदेश मस्जिदो से घोषना भी किया जा चुका है| भय का इतना माहौल है की कही भी रास्ते कोई हिंदू नजर नही आ रहा है | पूरे इलाके मे रैफ और पुलिस बल तैनात किये जा चुके है, किंतु हिंदुओ का यह डर और शंका है की हिंदुओ को किसी भी बडे पैमाने के आक्रमण से बचाने के लिये इतना कम सुरक्षा बल पर्याप्त नही है और आक्रमणकारी मुसलमानो की संख्या इतनी है की वो कभी भीहावी हो सकते है| स्थानिय हिंदू बहुत ही भयभीत और आतंकित है| अगर कोई भी अप्रिय घटना होती है तो हिंदुओ को वहा से भागने के अलावा कोई भी रास्ता नही है ,बहरहाल इलाके मे बहुत ही तनाव और दहशत का माहौल है|