घटना है दक्षिण 24 परगना जिले के 1 नंबर ब्लोक के अन्तर्गत मौशल ग्राम का|ताड़दह ग्राम पंचायत के अन्तर्गत मे आता है मौशल ग्राम का |यहा प्रचुर मात्रा मे मछलि कि खेती की जाति है | ये खेती करीब 100 बिघे जमीन मे फैली हुई है और इसके मालिक है श्री रामपद मंडल ,श्री केश्टो मंडल और श्री नित्यानन्द मंडल| इस खेती के सुरक्षा मे तैनात थे मौशल के ही स्थानीय व्यक्ति श्री राखल विश्वास , गुड्डू मंडल और राजू दास |गत 14 नवम्बर दिन शनिवार दोपहर के करीब 12 बज रहे थे, ठिक उसी समय स्थानीय नागरिक अली हुसैन और उसके दो भाई मिलकर मछलि चोरी कर रहे थे तभी राखाल विस्वास और राजू दास ने उन्हे चोरी करने से रोका| रोकने के कारण उस समय तो वो दोनो चले गये | उसके बाद राखाल विस्वास, राजू दास और गुड्डू चोरी का कारण जानने के लिये अली हुसैन के घर जाते है | उसी समय अली हुसैन के घर वालो ने रखाल विस्वास और उसके दोनो साथियो पर लाठी और बाँस से हमला कर दिया फल्स्वरुप राजू और राखाल का सर फट जाता है और दोनो काफ़ी जख्मी हो जाते है | इस घटना से स्थानीय हिंदू काफ़ी क्षुब्ध हो जाते है और गुस्साई भिड़ जाकर अली हुसैन के घर को तोड़भांग करती है| बाद मे कोलकाता लेदर कोम्प्लेक्स थाना आकर एक हिंदू को गिरफ़्तार करके ले जाती है | बाद मे हिंदू एक्जुट होकर थाने जाते है ,जिसके दबाव मे आकर पुलिस गिरफ़्तार हिंदू को छोडने को बाध्य होती है| लेकिन अब तक खबरो के अनुसार मछलि चोरी के अभियुक्त अली हुसैन को गिरफ़्तार करने का साहश लेदर कोम्प्लेक्स थाने को अब तक नही हो पाई है|