दिल्ली में डॉक्टर नारंग की हत्या के बाद मामले ने अलग ही रंग ले लिया। सोशल मीडिया पर भी यह बात जोरों-शोरों से उठाई गई कि जिन लोगों ने डॉ.नारंग की जान ली है वह बांग्लादेशी मुस्लिम हैं। पुलिस ने अपनी सफाई में बताया कि वे लोग यूपी के थे बांग्लादेश के नहीं। फिर भी लोग इसे सच नहीं मान रहे। ऐसे में एक बांग्लादेश के लोगों से जुड़ा हुआ एक पुराना आंकड़ा सामने आया है।
साल 2012 के इस आंकड़े को लोग ट्वीटर पर #IllegalBangladeshiMuslims हैशटैग पर शेयर कर रहे हैं। इसमें बताया गया है कि 2012 से पिछले पांच सालों में राजधानी दिल्ली के अंदर 7 हजार से ज्यादा बांग्लादेशी लोग घुसे।TOI की इस रिपोर्ट के मुताबिक, ये सब लोग गैरकानूनी तरीके से घुसे थे जिन्हें अलग-अलग वक्त पर गिरफ्तार किया जाता रहा।