ओ ३ म्
वैदिक नूतन वर्ष- श्रृष्टि संवत्सर 1960853117 ,कलिसंवत 5116 , विक्रम संवत 2073 उत्तरायण – वसंत ऋतु -चैत्र शुक्ल प्रतिपद ,आर्य समाज स्थापना दिवस आप सभी के लिए नूतन संकल्पों को धारण करने में सहायक हो –
वैदिक नूतन वर्ष- श्रृष्टि संवत्सर 1960853117 ,कलिसंवत 5116 , विक्रम संवत 2073 उत्तरायण – वसंत ऋतु -चैत्र शुक्ल प्रतिपद ,आर्य समाज स्थापना दिवस आप सभी के लिए नूतन संकल्पों को धारण करने में सहायक हो –
आज ही के दिन मर्यादा पुरूषोत्तम राम जी का राज्य अभिषेक हुआ था।
आज के दिन ही धर्मराज युधिष्ठिर जी का राजतिलक हुआ था।
और आज के दिन को सम्राट विक्रमादित्य के विजय दिवस का प्रतीक दिवस के रूप में जाना जाता है।
ऋषि दयानन्द जी ने वैदिक विचारों को पुनर्जीवित करने हेतु आर्यसमाज -विचारधारा शुभारम्भ किया ।
हमारे पूर्वज ऋषि -मुनि वैदिक राजा -महाराजा इसी पवित्र दिवस विश्व कल्याण के पवित्र कार्य -योजनावों शुभारम्भ करते आये हैं ,
ईश्वर विश्वास -यज्ञ -वेद स्वाध्याय ये जीवन उत्थान के समग्र उपाय व साधन हैं
आप सभी को इस पवित्र वैदिक नववर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएँ ।