गंगासागर मेले में पुण्यस्नान को आये श्रृद्धालुओं के बीच ईसाइयों के धर्मग्रंथ बाइबिल की प्रतियां बांटी गईं,जिसे लेकर किसी को कोई परवाह नहीं !
इवांजेलिकल चर्च आफ इंडिया (Evangelical Church of India) की ओर से गंगासागर मेले में मुफ़्त बाइबिल वितरण किया गया। गंगासागर मंदिर के निकट स्थित हेलिपैड के आसपास बाइबिल की प्रतियां बांटी गईं। हिंदू से ईसाइयत में धर्मांतरित बरुण प्रामाणिक और उनकी पत्नी सुलोचना प्रामाणिक को बाइबिल वितरित करते देखा गया।कई पेटियों में भर-भर कर बाइबिल की प्रतियां मंगाई गई थीं। हिंदी ( पवित्र ग्रंथ के नाम से) तथा बांग्ला (नतुन नियम नाम से)-दोनों ही भाषाओं में अनूदित बाइबिल की प्रतियां बांटी गईं ।
कुछ ग़ैर बंगाली तीर्थयात्रियों के विरोध जताने पर वे चुपचाप अपना सामान लपेट कर वहां से निकल भागे। पूछने पर उन्होंने बताया कि वे पिछले तीन सालों से गंगासागर मेले में बाइबिल वितरण कर रहे हैं।अब तक तीन लाख से अधिक प्रतियां बांट चुके हैं। उनके हिंदू नाम के बारे में पूछे जाने पर बताया कि ईसाइयत में धर्मांतरित हुए हैं, नाम परिवर्तन की कोई आवश्यकता नहीं है।
हिंदुओं का आक्रामक न होना ही विधर्मियों की ऐसी धृष्टता का कारण माना जा सकता है।