बीते 12 जनवरी को वीर हिंदू सन्यासी स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर हिंदू संहति की ओर से स्वामीजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही असहाय-अभागों के बीच कंबल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन हावड़ा जिले के आमता थानांतर्गत दक्षिण हरिशपुर गांव में किया गया था। हिंदू संहति के अध्यक्ष श्री देबतनु भट्टाचार्य ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद हरिशपुर तथा आसपास के गांवों के 200 दरिद्र वृद्धों व महिलाओं को कंबल बांटे गए। कार्यक्रम के आयोजन में कोलकाता के मैग्नम (Magnum) परिवार ने हिंदू संहति को सहयोग दिया।
इस कार्यक्रम में श्री देबतनु भट्टाचार्य जी के अतिरिक्त हिंदू संहति के मुख्य सचिव श्री सुंदर गोपाल दास,सहायक सचिव श्री मुकुंद कोले, सलाहकार श्री चित्तरंजन डे तथा कोलकाता के मैग्नम परिवार की ओर से श्रीमती मीना अगरवाल,श्री संजीव टांटिया व श्री वीरेन्द्र मोदी प्रमुख गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।