हावड़ा जिले के बागनान थानांतर्गत मुर्गाबेड़िया गांव स्थित काली मंदिर को एक बहुत ही जाग्रत मंदिर माना जाता है। वहां के स्थानीय गांववासियों ने उक्त मंदिर में पूजा-अर्चना के सुविधार्थ हिंदू संहति के स्थानीय कार्यकर्ताओं से एक लाउडस्पीकर सेट मुहैया कराने का निवेदन किया था।
महीना: मार्च 2019
हिंदू संहति की ओर से असम में लव जिहाद के खिलाफ घर-घर घूमकर प्रचार
लव जिहाद में फंसकर हिंदू लड़कियों के घर छोड़नाऔर इस्लाम में धर्मांतरित होना कोई नई बात नहीं है। लिहाज़ा हिंदू संहति अपनी स्थापना के समय से ही इस लव जिहाद के ख़िलाफ़ लड़ रही है। उसी सिलसिले को कायम रखते हुए लव जिहाद के विरुद्ध लोगों में जागरूकता पैदा करने हेतु असम में घर-घर अभियान चलाया गया। हिंदू संहति की बराक घाटी ईकाई के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले कुछ दिनों से लव जिहाद के ख़िलाफ़ असम के गांव-गांव, मोहल्ले-मोहल्ले में प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। हिंदू संहति के कार्यकर्ता काछाड़ जिले के शिलचर शहर,मालुग्राम आदि स्थानों में हिंदुओं के घर-घर जाकर विज्ञप्ति पत्र (हैंडबिल) बांटकर प्रचार अभियान चला रहे हैं। अब तक हिंदू संहति के कार्यकर्ताओं ने 200 परिवारों से सम्पर्क स्थापित कर प्रचार चलाया है।इस संदर्भ में हिंदू संहति के बराक घाटी प्रमुख सम्राट दत्त ने बताया कि-“हमारा लक्ष्य 1000 परिवारों से सम्पर्क कर प्रचार चलाना है । इसीलिए आनेवाले दिनों में भी हिंदू संहति का यह प्रचार अभियान जारी रहेगा “।
कोलकाता में विस्फोटक बरामदगी के मामले में बसिरहाट से गिरफ़्तार रविउल इस्लाम
पश्चिम बंगाल निवासी जेएमबी आतंकवादी नज़ीर शेख़ त्रिपुरा में गिरफ़्तार
जिहादी हमले के शिकार तमलुक, पूर्व मिदनापुर के हिंदू… हिंदुओं के घरों व मंदिरों में मुस्लिमों द्वारा तोड़फोड़, आगजनी
पश्चिम बंगाल के पूर्व मिदनापुर जिलांतर्गत तमलुक के श्रीराम गांव के हिंदुओं को भयानक जिहादी हमले का शिकार होना पड़ा। वहां मुस्लिमों ने हिंदुओं के घरों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। हिंदुओं के घरों में स्थित तुलसी मंच, मंदिरों के देवी-देवताओं की मूर्तियां बिना भेद-विचार किए तोड़ी गईं । स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि श्रीरामपुर गांव के निकटवर्ती बाहिर खोप इलाका मुस्लिम बहुल है। इससे पहले सरस्वती पूजा के दौरान भी हिंदू-मुस्लिमों के बीच छोटे-मोटे विवाद हो चुके थें। इसके अतिरिक्त स्थानीय निवासियों ने बताया कि किसी भी घटना में वहां के मुसलमान राज-सत्ता को हथियार बनाकर हिंदुओं को निशाना बनाते हैं।