हावड़ा जिले के बागनान थानांतर्गत मुर्गाबेड़िया गांव स्थित काली मंदिर को एक बहुत ही जाग्रत मंदिर माना जाता है। वहां के स्थानीय गांववासियों ने उक्त मंदिर में पूजा-अर्चना के सुविधार्थ हिंदू संहति के स्थानीय कार्यकर्ताओं से एक लाउडस्पीकर सेट मुहैया कराने का निवेदन किया था।
लिहाज़ा हिंदू संहति की ओर से उक्त मंदिर को एक लाउडस्पीकर सेट भेंट किया गया। उस वक़्त मंदिर प्रांगण में गांव वाले उपस्थित थे। स्थानीय गांववालों के अतिरिक्त हिंदू संहति की ओर से संस्था के सहायक सचिव श्री मुकुंद कोले तथा बागनान थाना इलाके के प्रमुख कार्यकर्ता भी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में तपन देशप्रेमी नामक एक सदय समर्थक ने काफी सहयोग दिया ।
लाउडस्पीकर सेट मिलने पर स्वाभाविक रूप से ही गांव वाले काफ़ी ख़ुश दिखें और उन्होंने हिंदू संहति की सराहना की।