
उत्तर 24 परगना जिले (पश्चिम बंगाल) के बैरकपुर के सौमेन बनर्जी ने लाॅकडाउन की वजह से अपनी नौकरी खो दी। उनका परिवार भूखों मरने के कगार पर था। उन्होंने हिंदू संहति से खुद को और अपने परिवार को भुखमरी से बचाने की अपील की। उनके निवेदन को तरजीह देते हुए अविलंब हिंदू संहति के संजीवन योजना के तहत उनकी मदद की गयी। हिंदू संहति के सह-अध्यक्ष जाने-माने चिकित्सक डॉ. अभिषेक बनर्जी, और महासचिव सुजीत माइती ने सौमेन बाबू के घर का दौरा किया और परिवार को आवश्यक सहायता प्रदान की। सौमेन बाबू को हिंदू संहति के दोनों केंद्रीय कार्यकर्ताओं द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जब तक उनको नौकरी नहीं मिल जाती, तब तक हिंदू संहति की ओर से उनकी समुचित सहायता की जाएगी। उनके परिवार को भूखा नहीं रहना पड़ेगा।

