
हिंदू संहति लंबे समय से उन लोगों की “घर वापसी” में सहायक रही हैं जिन्होंने अपना धर्म छोड़कर अन्य धर्म को अपना लिया है। देश के कानूनों का पालन करते हुए ही ऐसा किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में, हिंदू संहति ने ३०० से अधिक स्वधर्मत्यागियों को उनकी पारंपरिक सनातनी जड़ों में वापस लाया है। हिंदू संहति के केंद्रीय महासचिव सागर हालदर को इस कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हिंदू संहति के केंद्रीय सह-अध्यक्ष माननीय श्री रजत राय ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि- “सागर हालदर हिंदू संहति के स्तंभों में से एक है। वह अकेला इंसान कइयों का काम कर रहा है। “लव जिहाद” की शिकार लड़कियों का उद्धार तथा अपने पारंपरिक जड़ों की ओर लौटने( घर वापसी) के इच्छुक भाई-बहनों का साथ देने के मौन साधना में रत एक कर्मयोगी है हमारे सागर भाई “।
इस हफ्ते उन्हीं की मदद से ही आसमा खातून सुषमा हालदर बनीं, सलमा खातून बनीं अनन्या सरकार और रेशमा खातून राशी हालदर बनीं।
हम सभी से आग्रह करते हैं कि जो लौट रहे हैं उनका स्वागत करें, उनका सामाजिक सम्मान सुनिश्चित करें, उनके सुख-दुख में भागीदार बनें। “
