हिंदू संहति की समाज सेवा परियोजना संजीवन।
हिंदू संहति ने संघर्षरत हिंदू परिवारों के चिकित्सा ,उपचार, रक्त की जरूरतों को पूरा करने, एम्बुलेंस सेवा आदि जैसे सामाजिक कार्यों के लिए यह ‘संजीवन परियोजना’ शुरू की है। कई थैलेसीमिया रोगियों को पहले ही ब्लड ट्रांसफ्यूज़न हेतु रक्त मिल चुका है, कइयों को चिकित्सा सहायता मिली है और बाढ़ पीड़ितों की मदद भी की गई है इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत।
आज, संजीवन परियोजना के माध्यम से, हावड़ा जिले (पश्चिम बंगाल) के आमता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गाजीपुर इलाके के घोषपाड़ा तथा झामटिया इलाके के कलसडीही गांव के तीस बाढ़ प्रभावित परिवारों को नए त्रिपाल (छप्पर के लिये तिरपाल) प्रदान कर उनकी मदद की गई। यह पहल हिंदू संहति के केंद्रीय महासचिव तथा संजीवन प्रोजेक्ट के इंचार्ज श्री सुजीत माइती और हिंदू संहति के केंद्रीय महासचिव श्री मुकुंद कोले के नेतृत्व में की गई ।