गांवों में बारिश का पानी भर गया है। लिहाजा ज्यादातर गांव जलमग्न है।बाढ़ के पानी से घरों में पानी भर गया है। अनेक कच्चे मकान ढह गए हैं। जमीन की फसल बर्बाद हो गई । मवेशियों के आश्रयस्थलों में भी पानी भर गया है। कुछ लोगों ने राहत शिविरों में शरण ली है और बहुतेरे सड़क पर बांस गाड़कर , त्रिपाल ( तिरपाल) टांगकर किसी न किसी तरह टिके रहने की जद्दोजेहद में जुटे हुए हैं, लेकिन खाद्य पदार्थों की कमी के कारण वे बिना भोजन के भूखे मर रहे हैं। यही स्थिति पश्चिम बंगाल के विशाल क्षेत्र की है। हिंदू संहति की समाज सेवा परियोजना “संजीवन” उन परेशान हिंदू लोगों तक पहुंच रही है।

दक्षिण 24 परगना जिलांतर्गत (पश्चिम बंगाल) बासंती विधानसभा क्षेत्र के उत्तर मोकाम्बरिया, रामचंद्रखाली तथा बासंती इलाके के 200 से अधिक बाढ़ प्रभावित परिवारों को आज हिंदू संहति ने चावल, दाल, आलू, सोयाबीन और प्याज आदि उपलब्ध कराये ।
केंद्रीय सचिव मृत्युंजय मंडल, केंद्रीय महासचिव सागर हालदर, केंद्रीय उपाध्यक्ष शांतनु सिंह, केंद्रीय उपाध्यक्ष ऋत्विक गांगुली, केंद्रीय महासचिव एवं संजीवन परियोजना के प्रभारी श्री सुजीत माइती, केंद्रीय सचिव टोटन ओझा और बासंती विधानसभा क्षेत्र के संयोजक शानू मृधा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

वहीं, हावड़ा जिले के आमता विधानसभा क्षेत्र के झामटिया इलाके के कामारगढ़ी गांव और जयपुर इलाके के कुंडुलिया गांव के 50 परिवारों को हिंदू संहति की ओर से संगठन के केंद्रीय महासचिव श्री मुकुंद कोले के नेतृत्व में त्रिपाल प्रदान कर मदद की गयी है । संजीवन परियोजना के माध्यम से इस प्रकार के सेवा कार्य आने वाले दिनों में भी जारी रहेंगे।
जो लोग इस कार्य में सहयोग करना चाहते हैं वे निम्नलिखित बैंक खाते में योगदान कर सकते हैं।
हिंदू संहति।
खाता संख्या: 35195690885।
भारतीय स्टेट बैंक।
शाखा: बी.के पॉल एवेन्यू, कोलकाता।
आईएफएससी: एसबीआईएन 0001767।
