
आज हिंदू संहति ने आमता विधानसभा क्षेत्र (पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में) के अंतर्गत बिकेबाटी इलाके के बिनला गांव में 35 बाढ़ प्रभावित परिवारों को नए त्रिपाल ( तिरपाल) प्रदान किए। हिंदू संहति के केंद्रीय महासचिव श्री मुकुंद कोले के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
#संजीवन परियोजना के माध्यम से इस प्रकार के सेवा कार्य आने वाले दिनों में भी जारी रहेंगे।
जो लोग इस कार्य में सहयोग करना चाहते हैं, वे निम्नलिखित बैंक खाते में धनराशि प्रदान कर योगदान कर सकते हैं।

हिंदू संहति
खाता संख्या: 35195690885
भारतीय स्टेट बैंक
शाखा: बी.के.पाल एवेन्यू, कोलकाता ।
आईएफएससी: एसबीआईएन0001767